लालकुआं। श्रावण मास की पावन बेला में देवभूमि उत्तराखंड की आध्यात्मिक ऊर्जा एक बार फिर चरम पर दिखी, जब सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार गुप्ता अपनी धर्मपत्नी श्रीमती निधि गुप्ता के साथ माँ अवंतिका कुंज देवी के मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
गुप्ता दंपति ने मंदिर में आरती, अनुष्ठान व विशेष पूजा सम्पन्न की। इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य चन्द्रशेखर जोशी ने धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा संपन्न कराई। पूजन के उपरांत उन्होंने माता कोकिला कोटगाड़ी देवी, हनुमान मंदिर एवं शनि मंदिर में भी दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस आध्यात्मिक अवसर पर सेंचुरी मिल के वाइस प्रेसिडेंट नरेश चन्द्रा भी उनके साथ मौजूद रहे। मंदिर प्रांगण में मंदिर कमेटी अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार, महामंत्री भुवन पाण्डे, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, विनय रजवार और वरुण पाठक ने सीईओ अजय गुप्ता, उनकी धर्मपत्नी एवं नरेश चन्द्रा को माँ अवंतिका की विशेष चुनरी ओढ़ाकर भावपूर्ण सम्मान प्रदान किया।
पूजन के बाद मीडिया से बातचीत में अजय गुप्ता ने कहा “माँ अवंतिका देवी के मंदिर में आकर एक दिव्य और अलौकिक शांति की अनुभूति होती है। यह देवभूमि वास्तव में एक पवित्र स्थल है जहाँ भगवान का आशीर्वाद सदैव भक्तों पर बना रहता है।”
श्रद्धा और सामाजिक सरोकार का यह संगम श्रावण मास में एक प्रेरक उदाहरण बन गया है, जो क्षेत्रवासियों के लिए न केवल आस्था बल्कि एक सकारात्मक संदेश भी लेकर आया।
फोटो परिचय:- माँ अवंतिका मंदिर में पूजा के दौरान सीईओ अजय कुमार गुप्ता, उनकी धर्मपत्नी और उपाध्यक्ष का मंदिर कमेटी के लोग स्वागत करते हुए
