उत्तराखण्ड

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में शहीद सभी पांचो सैनिक उत्तराखंड के निवासी………….. पांचो परिवारो में मचा कोहराम………….. पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर…………..

देवभूमि उत्तराखंड के लिए सोमवार का दिन काला दिन साबित हुआ है, जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सभी वीर सैनिक उत्तराखंड के निवासी हैं, उनके बलिदान से जहां पोंचो के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर व्याप्त है।
जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में जो पांच जवान शहीद हुए हैं उनमें सभी उत्तराखंड के निवासी हैं, जिसमें एक रुद्रप्रयाग, दो टिहरी, और दो पौड़ी के निवासी है। शहीद होने वाले जवानों में सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार कमल सिंह, राइफलमैन अनुज नेगी, राइफलमैन आदर्श नेगी , नायक विनोद सिंह शामिल हैं। शहीद होने वाले जवानों में सूबेदार आनंद सिंह कांडाखाल रुद्रप्रयाग के हैं। हवलदार कमल सिंह, लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल के हैं। राइफल मैन अनुज नेगी, रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल के हैं। राइफलमैन आदर्श नेगी, टिहरी गढ़वाल के हैं। और नायक विनोद सिंह, जखण जखनी धार जखनीधार टिहरी गढ़वाल के हैं।
विदित रहे कि जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले के माचेडी इलाके में सोमवार को सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर किये गए आतंकवादियों के हमले में जूनियर कमीशन अधिकारी (JCO) समेत पांच जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हुए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सेना के वाहन को एक ग्रेनेड से निशाना बनाया और उस पर गोलीबारी की।अधिकारियों ने बताया कि यह घटना अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हुई, जब कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार में बदनोता गांव के पास माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर सेना का वाहन नियमित गश्त पर था। कठुआ जिले में एक महीने के अंदर यह दूसरा बड़ा हमला है।

To Top