लालकुआं। बिंदुखत्ता के घोड़ानाला स्थित राजकीय इंटर कॉलेज घोड़ानाला में अध्यनरत कक्षा 10 की तीन छात्राएं ट्रेन में बैठकर लखनऊ पहुंच गई जो कि पुलिस की सक्रियता के बाद देर रात बमुश्किल परिजनों के सुपुर्द की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घोड़ानाला क्षेत्र में निवास करने वाली एवं राजकीय इंटर कॉलेज घोड़ानाला में कक्षा 10 में अध्यनरत अलग-अलग परिवारों की तीन छात्राएं शनिवार की प्रातः अन्य बच्चों के साथ स्कूल को रवाना हुई जब शाम को वापस घर नहीं लौटी तो परेशान परिजनों ने आनन-फानन में तीनों बालिकाओं की खोजबीन शुरू की, और स्थानीय कोतवाली में तीनों बालिकाओं के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने अपने सर्विलेंस सिस्टम के जरिए बालिकाओं की खोजबीन शुरू की तो पता चला कि तीनों बालिकाओं की लोकेशन लखनऊ है, इसके बाद पुलिस ने उक्त बालिकाओं से संपर्क कर बातचीत के जरिए उन्हें बरेली तक बुलाया, तथा उनके परिजनों को साथ ले जाकर बरेली पहुंचने पर बालिकाओं को बरामद कर लिया। साथ ही उनसे विस्तृत बातचीत करने के बाद उनकी काउंसलिंग कराई गई, और चिकित्सकीय जांच कराने के पश्चात उन्हें परिजनों को सौंप दिया।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि लापता बालिकाओं के मोबाइल फोन को ट्रेस किया गया तो पता चला कि उनके लोकेशन लखनऊ में थी जिसके बाद उनसे बातचीत कर उन्हें विश्वास में लिया गया तथा उन्हें बरेली तक बुलाया इसके बाद उनके परिजनों को बरेली ले जाकर तीनों नाबालिक बच्चों को बरामद कर लिया गया, उन्होंने बताया कि तीनों छात्राएं अपनी एक सहेली का बर्थडे मनाने पंतनगर को जा रही थी, कि वह गलत ट्रेन में बैठ गई, और देखते ही देखते लखनऊ रेलवे स्टेशन पहुंच गई, इसके बाद परिवार वालों के डर की वजह से वह घर को नहीं आ रही थी, कि पुलिस ने उनकी ऑनलाइन काउंसलिंग करा कर उन्हें बुला लिया।





