उत्तराखण्ड

दुग्ध संघ के कर्मचारी संगठन ने दिया आंदोलन का अल्टीमेटम

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की को ऑपरेटिव मिल्क कर्मचारी यूनियन ने दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि फैक्ट्री के कर्मचारियों की 5 सूत्रीय मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यूनियन आगामी चार जनवरी से आंदोलन शुरू कर देगी।
दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक को सौंपे गए ज्ञापन में कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र खोलिया और महामंत्री युगल किशोर ने कहा कि लंबे समय से यूनियन द्वारा दुग्ध संघ प्रबंधन से कर्मचारियों की ज्वलंत पांच सूत्रीय मांगों का निस्तारण करने की अपील की जा रही है। परंतु अब तक उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। यूनियन की आयोजित बैठक में अब निर्णय लिया गया है कि यदि 3 जनवरी तक उनकी न्यायोचित मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो 4 जनवरी से यूनियन द्वारा आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिसमें प्रथम चरण में काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, द्वितीय चरण में 1 घंटे का टूल डाउन तथा तृतीय चरण में क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। उन्होंने अपील की कि अभिलंब उनकी न्यायोचित मांगों पर ठोस कार्रवाई की जाए। इधर दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि दुग्ध संघ ने अपने स्तर की तमाम मांगों पर कार्रवाई कर दी है, शासन स्तर की मांगों पर निदेशालय में कार्रवाई प्रतीक्षारत है। उन्होंने यूनियन से अनुरोध किया कि वह संस्था एवं शासन पर विश्वास करते हुए फिलहाल अपने आंदोलनात्मक निर्णय को वापस ले ले। जल्द ही उनकी न्यायोचित मांगें पूर्ण कर दी जाएंगी।

To Top