उत्तराखण्ड

रोगी को लेकर हल्द्वानी अस्पताल जा रही एंबुलेंस बाइक से भिड़ी………….. पिता पुत्र जख्मी…………….

हल्द्वानी। रोगी को लेकर आ रही एंबुलेंस हल्द्वानी शहर से कुछ पहले मोटरसाइकिल से भिड़ गई, जिसमें एक बालक और उसके पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए, यहां लामाचौड़ में आम्रपाली संस्थान के पास रामनगर से हल्द्वानी की ओर आ रही एक एंबुलेंस को ओवरटेक करते समय एंबुलेंस के पिछले हिस्से से टकराने से एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पिता और पुत्र चोटिल हो गए। घायलों को पुलिस और स्थानीय लोग एसटीएच ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। गुरुवार को करीब 1.50 बजे एक एंबुलेंस रामनगर की ओर से हल्द्वानी की ओर आ रही थी। इसी दौरान लामाचौड़ के पास बाइक की एंबुलेंस के पिछले हिस्से पर टक्कर लग गयी। टक्कर लगने के बाद एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में 50 वर्षीय व्यक्ति बालक राम पुत्र दीनानाथ निवासी बहेड़ी जिला बरेली हाल निवासी अमलताश लामाचौड़ और उसका  सात वर्षीय पुत्र दक्ष  घायल हो गया। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि पिता को सामान्य और पुत्र के सिर पर हल्की चोट आई है। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।
To Top