लालकुआं। नगर में पिछले एक सप्ताह से घने कोहरे के चलते दिन में भी रात का जैसा ठंडा मौसम हो जाने के चलते नगर पंचायत को रात के साथ-साथ प्रातः भी अलाव जलाना पढ़ रहा है, कड़कड़ाती सर्दी के चलते जहां लोगों का रोजमर्रा का कार्य प्रभावित हो रहा है, वही जनजीवन ठिठुर सा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह से लालकुआं एवं आसपास के क्षेत्र में घना कोहरा हो जाने के चलते रात्रि के साथ-साथ प्रातः भी हाड़ कापने वाली सर्दी हो रही है, जिसके चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, यहां तक कि मजदूर टबके के लोगों को सर्दी के मौसम के चलते सबसे अधिक परेशानी हो रही है क्षेत्र के तमाम समाजसेवी अपने स्तर से असहायों एवं गरीबों को कंबल वितरित कर रहे है, वही राजस्व विभाग भी रात्रि में राह चलते सर्दी से ठिठुर रहे लोगों को कंबल बांट रहे हैं, इसके बावजूद यह सर्दी क्षेत्र में भारी दिक्कतें निम्न वर्ग को कर रही है, यहां नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि एक सप्ताह से नगर पंचायत रात में अलाव जलाने के साथ-साथ प्रातः भी नगर के सार्वजनिक चिन्हित क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था कर रही है, ताकि कोई राहगीर ठंड से परेशान ना हो।
फोटो परिचय- लालकुआं में भारी सर्दी के बीच नगर पंचायत द्वारा दिन में कीं गयी अलाव की व्यवस्था
लालकुआं क्षेत्र में भारी सर्दी के बीच दिन में भी हो रही रात जैसी ठंड………….. नगर पंचायत ने की यह व्यवस्था……………
By
Posted on