उत्तराखण्ड

क्षेत्र की सुरक्षा का जिम्मा उठाए पुलिसकर्मियों की कलाइयों में स्कूली छात्राओं ने रक्षा सूत्र बांधे तो पुलिसकर्मियों में खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा……

लालकुआं। चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने लालकुआं कोतवाली में पहुंचकर पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधते हुए जहां उनकी खुशहाली की कामना की, वहीं उनसे आह्वान किया कि वह क्षेत्र को नशा मुक्त रखने के लिए पुरजोर प्रयास करें।


हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राऐ बुधवार की प्रातः रक्षा बंधन पर्व की पूर्व बेला पर लालकुआं कोतवाली पहुंची, इस दौरान उक्त छात्राएं एक से बढ़कर एक रंग बिरंगी स्वनिर्मित पूजा थाल एवं राखियां और मिठाइयां लेकर आई थी, छात्राओं ने कोतवाली लालकुआं के पुलिस कर्मियों की आरती उतारकर उनकी कलाई में स्वनिर्मित राखियां बांधी। और अपने हाथ से उन्हें मिठाई खिलाई। इस मौके पर छात्राओं ने कहा कि क्षेत्र में सभी लोग अपने घरों में रक्षाबंधन पर्व मनाते हुए बहनें अपने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधती है, परंतु पुलिसकर्मी अपने घरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर ड्यूटी में रहने के कारण अपनी बहनों से राखी नहीं बंधवा पाते हैं, इसीलिए उन्होंने अपने पुलिस भाइयों को रक्षा सूत्र बांधने का निर्णय लिया, इस दौरान छात्राओं ने पुलिसकर्मियों से आह्वान किया कि वह क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे नशे के प्रचलन पर नियंत्रण के पुरजोर प्रयास करें, ताकि भावी पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने सभी छात्राओं को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक नवनीत चौहान और आनंद बल्लभ जोशी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज और उप निरीक्षक चंद्रशेखर जोशी सहित कई छात्राएं मौजूद थी।
फोटो परिचय- लालकुआं कोतवाली में पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधती चिल्ड्रंस एकेडमी विद्यालय की छात्राएं

To Top