उत्तराखण्ड

बिन्दुखत्ता का एक ऐसा वयोवृद्ध स्वयंसेवक इस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में अकेले ही जी जान से जुटा……….. जिसके तर्क और बातें सुनकर सभी आश्चर्यचकित……………

लालकुआं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं आपातकाल के दौरान कष्ट पूर्ण जीवन व्यतीत करने वाले लक्ष्मण सिंह जग्गी घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को वोट देने का क्षेत्र वासियों से निवेदन कर रहे हैं।
लाल कुआं के वार्ड नंबर एक में घरों में जाकर अकेले ही मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को वोट देने का निवेदन कर रहे 82 वर्षीय पुराना बिंदु खेड़ा निवासी लक्ष्मण सिंह जग्गी ने बातों बातों में बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण वर्ग (आईटीसी) 1970 में जबकि (ओटीसी) 1975 में की, उन्होंने बताया कि आपातकाल के दौरान वह जेल भी गए, और इस बीच उन्होंने कष्टपूर्ण जीवन यापन किया। उन्होंने बताया कि वह प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत हैं, तथा वर्तमान में पुराना बिंदुखेड़ा बिंदुखत्ता में निवास करते हैं। लक्ष्मण सिंह जग्गी का कहना है कि वह पूर्व में हल्द्वानी में सरस्वती शिशु मंदिर में अध्यापन कार्य भी कर चुके हैं, तथा उनके जीवन का काफी समय महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ भी बीता। उन्होंने बताया कि वह देश में पुनः भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार चाहते हैं, जिसके लिए अकेले ही घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी आज जिस मुकाम में पहुंची है इसे यहां तक पहुंचाने के लिए अनेकों स्वयंसेवकों ने बलिदान दिए और आज पार्टी को फलता फूलता देखकर उन्हें अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है, वयोवृद्ध जग्गी मास्टर साहब के भीतर पार्टी के प्रति जोश देखकर वहां पर मौजूद प्रत्येक व्यक्ति हतप्रभ था।

To Top