रामनगर। सोमवार की प्रातः क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना की खबर सामने आई है। रामनगर-रानीखेत नेशनल हाईवे 309 पर गर्जिया से आगे, धनगढ़ी नाले के पास एक प्राइवेट बस के ब्रेक फेल हो जाने के कारण बड़ा हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाले को पार करने के लिए रुके दो बाइक सवारों को बस ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइक सवारों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। वहीं, बस में सवार कुछ यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
रामनगर में भारी बारिश के कारण धनगढ़ी नाला उफान पर था, जिससे गर्जिया पुलिस ने दोनों ओर वाहनों को रोक रखा था। इसी दौरान रामनगर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस (UK 04 PA 0422) ने नाले पर खड़ी पाँच मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी।
दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। दोनों मृतक शिक्षक बताए जा रहे हैं।, जबकि एक अन्य घायल हो गया। मृतकों में विरेंद्र शर्मा (42) निवासी चोरपानी, रामनगर और सत्यप्रकाश (45) निवासी जसपुर शामिल हैं। घायल ललित पांडे और सत्यप्रकाश को सीएचसी रामनगर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
