लालकुआं। रेलवे स्टेशन के भवन के बरामदे में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, प्रथम दृष्टिया उक्त लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत ठंड से होना बताई जा रही है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किये परंतु कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
स्थानीय रेलवे स्टेशन के पिट लाइन के समीप एक विभागीय भवन के बरामदे में गुरुवार सुबह एक लगभग 50 से 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही कोतवाली लालकुआँ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास किए गए, जब पहचान नहीं हो पाई तो शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मृतक की मौत संभवतः ठंड लगने से प्रतीत हो रही है। मृतक की उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष के बीच बताई जा रही है, और शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने रेलवे के एक भवन में एक व्यक्ति के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने प्रारंभिक जांच करते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति की मौत में प्रथम दृष्टिया ठंड लगने से होना प्रतीत हो रही है।
आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि वह व्यक्ति पहली बार इस क्षेत्र में देखा गया था। पुलिस को मृतक के पास से लखनऊ का रेलवे टिकट भी मिला है।
मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा भरकर उसे मोर्चरी में भिजवा दिया है, अब शिनाख्त होने के अंतराल 72 घंटे के बाद उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।





