उत्तराखण्ड

लालकुआं के इस कॉलेज के छात्र कर रहे अराजकता….. क्या कह रहे जिम्मेदार अधिकारी….. देखें वीडियो

लालकुआं। राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं इन दिनों अराजकता का केंद्र बना हुआ है, स्कूली छात्र आए दिन कॉलेज के मुख्य द्वार एवं रास्तों में झुंड बनाकर अक्सर लड़ाई झगड़ा करते देखे जा सकते हैं। गत दिवस छात्रों के दो गुटों में हुए संघर्ष में 2 छात्र जख्मी भी हो गए।


प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में इन दिनों छात्र प्रातः विद्यालय खुलते समय, उसके बाद मध्यांतर एवं छुट्टी के समय अक्सर झगड़ा करते देखे जा सकते हैं, यहां तक कि उक्त छात्र गुट बाहरी लड़कों को लाकर भी झगड़ों को अंजाम दे रहे हैं। गत दिवस दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में 2 छात्र मामूली रूप से जख्मी हो गए। इस संबंध में विद्यालय के नवनिर्वाचित प्रधानाचार्य कमलेश खर्कवाल का कहना है कि वर्तमान में विद्यालय में स्थानांतरण प्रक्रिया चल रही है, उन्हें कुछ ही दिन हुए हैं लालकुआं का चार्ज संभाले हुए, अभी तक उन्हें झगड़े की सूचना नहीं मिल पाई है। भविष्य में वह इस तरह की घटनाओं में अंकुश लगाने का प्रयास करेंगे। वहीं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार का कहना है कि पुलिस को इंटर कॉलेज में झगड़े की कोई सूचना नहीं मिल पाई है, इसके बावजूद कल से विद्यालय समय में कॉलेज के मुख्य द्वार पर पुलिस गश्त लगाई जाएगी। इधर जुलाई माह में जब से विद्यालय खुला है छात्र रोजाना अराजकता का माहौल बनाए हुए हैं। बाहरी तत्वों का विद्यालय में आना जाना निर्बाध रूप से जारी है।
फोटो परिचय- राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं के मुख्य द्वार के समक्ष झुंड बनाकर झगड़ा करते छात्र गुट

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................
To Top