उत्तराखण्ड

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की इन कालोनियों में खोले जाएंगे आंगनबाड़ी केंद्र

लालकुआं। पर्याप्त संख्या में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने से क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

इसी को देखते हुए नगर से लगी हुई श्रमिक बस्ती बजरी कंपनी और 25 एकड़ झोपड़पट्टी क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया है।


यहां 25 एकड़ श्रमिक बस्ती में क्षेत्रवासियों ने विधायक डॉ मोहन बिष्ट के समक्ष क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं रखी, साथ ही बताया कि उक्त क्षेत्र में छोटे -छोटे बच्चों को नशे की लत में डालने के लिए कुछ नशेड़ी कार्य कर रहे हैं, जिनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करनी आवश्यक है। उक्त बस्ती में क्षेत्रवासियों को संबोधित करने के पश्चात विधायक डॉ बिष्ट बजरी कंपनी श्रमिक कॉलोनी में पहुंचे, उक्त क्षेत्र में भी उन्होंने समस्याएं सुनी, दोनों ही क्षेत्रों में उन्होंने तमाम ज्वलंत समस्याओं का त्वरित गति से समाधान कराने का आश्वासन दिया। साथ ही यह भी भरोसा दिलाया कि दोनों बस्तियों में एक- एक आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाने की वह अपने स्तर से कार्रवाई करेंगे। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, महामंत्री राजकुमार सेतिया, मुकेश सिंह, जिला मंत्री संजीव शर्मा, हरीश नैनवाल, अनिल सिंह, बॉबी संभल, दिनेश कुमार, संजय अरोरा, पंकज सिंह, पंडित अरुण जोशी, दुर्गेश शुक्ला, जेपी सिंह, अवनीश सिंह सहित कई क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- लालकुआं से लगी श्रमिक बस्ती में क्षेत्रवासियों को संबोधित करते विधायक डॉ मोहन बिष्ट

To Top