उत्तराखण्ड

घर से नाराज होकर भागी किशोरी को ढूंढने में परिजनों और पुलिस के पसीने छूट गए…..……… वही लालकुआं रेलवे स्टेशन में उक्त किशोरी इस हालत में हुई बरामद…………..

लालकुआं। रेलवे स्टेशन में तैनात राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की सतर्कता एवं तत्परता के चलते अपने मां बाप को छोड़कर अपने घर से भागी किशोरी को जीआरपी पुलिस ने बरामद करते हुए उसे सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया, लालकुआं रेलवे स्टेशन पर तैनात सिपाहियों ने प्लेटफार्म नंबर एक पर बैठी नाबालिक को सकुशल बरामद किया तथा बच्ची के घर सूचना देकर परिजनों को बुलाकर नाबालिक को उनके सुपुर्द कर दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन ने कई पुलिस क्षेत्राधिकारियों को किया इधर से उधर……………. भूपेंद्र सिंह धौनी को मिला यहां का चार्ज………….. पढ़े आदेश.......…..


पुलिस के अनुसार घर से नाराज होकर एक नाबालिक लडकी उम्र-13 वर्ष जो अपने घर रुद्रपुर जगतपुरा से नाराज होकर कहीं चली गयी थी, जिसकी मौखिक सूचना चौकी जी0आर0पी0 लालकुआं को प्राप्त होने पर तत्काल अपर उ0नि0 दीवान सिंह कोरंगा व मुख्य आरक्षी भुवन चन्द्र भट्ट द्वारा रेलवे स्टेशन लालकुआं पर तलाशी अभियान चलाकर उक्त लडकी को तलाश कर प्लेटफार्म नम्बर-एक से बरामद कर उक्त लडकी की मां को चौकी बुलाकर सकुशल लड़की को उनके सुपुर्द किया। नाबालिक को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा जीआरपी पुलिस का आभार प्रकट किया गया ।

To Top