उत्तराखण्ड

शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम की भूमि कम करने से नाराज हुए बिंदुखत्ता के ग्रामीण, रोका वन विभाग का वृक्षारोपण कार्यक्रम, बैठक कर यह लिया निर्णय…… पढ़ें खबर

लालकुआं। यहां प्रस्तावित शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम के लिए प्रस्तावित भूमि में कटौती कर उसमें वृक्षारोपण करने के वन विभाग के प्रयास को ग्रामीणों ने विफल कर दिया, इस दौरान वनाधिकारियों से ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक हुई, और वन कर्मियों को बिना वृक्षारोपण के वापस लौटना पड़ा।
यहां बिंदुखत्ता स्थित शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम के लिए पूर्व में 4.99 हेक्टेयर भूमि प्रस्तावित की गई थी, परंतु वर्तमान में सरकार द्वारा 1.5 हेक्टेयर भूमि ही स्टेडियम के लिए देने का निर्णय लिया, और शेष बची भूमि में तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी अपनी टीम के साथ वृक्षारोपण करने बुधवार की प्रातः जैसे ही पहुंचे और वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू हुआ तभी इसकी भनक बिंदुखत्ता क्षेत्र के ग्रामीणों को लग गई, उन्होंने भारी संख्या में उक्त स्टेडियम में आकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का भारी विरोध कर दिया, ग्रामीणों ने कहा कि यह भूमि शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम के लिए चयनित है, अब सरकार इस निर्णय को बदल कर यह भूमि कम करके क्षेत्र वासियों के साथ में अन्याय कर रही है। जिसे नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने वन कर्मियों को वृक्षारोपण नहीं करने दिया। इस बीच वन कर्मियों की ग्रामीणों से तीखी नोकझोंक भी हुई, अंततः वन विभाग को बिना वृक्षारोपण किए बैरंग लौटना पड़ा, उक्त स्थल पर बुधवार की शाम बिंदुखत्ता के ग्रामीणों द्वारा आयोजित बैठक में तय किया कि जल्द ही क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के देहरादून से वापसी पर शिष्टमंडल उनसे मिलकर वार्ता करेगा, तथा हर हाल में पूरी जमीन स्टेडियम के लिए ली जाएगी। इधर वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी का कहना है कि वह बिंदुखत्ता स्थित वन भूमि में वृक्षारोपण करने के लिए बुधवार की प्रातः गए थे परंतु ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते वृक्षारोपण नहीं कर सके, उन्होंने कहा कि आगे उच्चाधिकारियों का जो भी निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा। इधर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट का कहना है कि शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम हर हाल में 4.99 हेक्टेयर भूमि में ही बनेगा, उनकी इस संबंध में वन विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता भी हुई है, जल्द ही उक्त कार्य शुरू करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............


इधर शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम में एकत्रित बिंदुखत्ता क्षेत्र के ग्रामीणों ने एक राय से निर्णय लिया कि किसी भी हाल में 4.99 हेक्टेयर भूमि में ही स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण हर स्तर पर चलने को तैयार हैं। बैठक के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी, दीपक राठौर, प्रकाश आर्य, भुवन पांडे, पंकज सिंह, हंशा पांडे, भवानी दत्त सती, राकेश जोशी, कमल मिश्रा, दीपक नेगी, हेमवती नंदन दुर्गापाल, आनंद सिंह, चंद्रशेखर, चंचल सिंह, दलवीर सिंह कफोला, इंदर सिंह पनेरी, ज्योत सिंह और गिरधर बम सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
फोटो परिचय- शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम की भूमि में वृक्षारोपण करने आए वन कर्मियों से बहस करते बिंदुखत्ता के ग्रामीण
फोटो परिचय- स्टेडियम की की भूमि वापस लेने के लिए बैठक करते ग्रामीण

To Top