लालकुआं। भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए सूबेदार मेजर गंगा सिंह दानू का क्षेत्र के गणमान्य लोगों एवं पूर्व सैनिक संगठन ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए बैंड बाजे के साथ उन्हें घर पहुंचाया।
भारतीय सेना के आसाम राइफल में 42 वर्षों की सेवा देने वाले यहां प्रगति विहार हल्दूचौड़ तथा इंद्रानगर प्रथम बिंदुखत्ता निवासी सूबेदार मेजर गंगा सिंह दानू गत दिवस सेवानिवृत्त हुए हैं, वह आज देर शाम जैसे ही अपनी यूनिट से सेवानिवृत्ति पाकर अपने आवास को जा रहे थे, इसी दौरान शहीद स्मारक स्थल पर एकत्रित भारी संख्या में क्षेत्रवासियों ने उन्हें रोककर फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया, तथा बेंड बाजे के साथ जलूस निकालते हुए उन्हें उनके प्रगति बिहार हल्दूचौड़ स्थित आवास तक पहुंचाया। इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू ने कहा कि भारतीय सेना में लंबे समय तक सेवा देना अत्यंत गौरव की बात है, आज सेवानिवृत्त होकर सूबेदार मेजर गंगा सिंह दानू जब घर को लौट रहे हैं तो उनका स्वागत करना क्षेत्र वासियों का फर्ज़ था जिसे उन्होंने पूरा किया। वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला एवम् नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य कमलेश चन्दोला ने कहा कि सेवानिवृत्त हुए सूबेदार मेजर गंगा सिंह दानू ने भारतीय सेना में सेवा करके क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं, अब वह घर आकर भी समाजसेवा के द्वारा क्षेत्र में अपनी पहचान बनाए। इस अवसर पर उनके नजदीकी रिश्तेदार भगवान सिंह धामी, कमल दानू, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, हरेंद्र बोरा, प्रमोद कालोनी, अजय गर्ब्याल हरीश बिरखानी, राधा कैलाश भट्ट, पूर्व सैनिक संगठन के इंद्र सिंह पनेरी, प्रताप सिंह बिष्ट, चंचल सिंह और प्रकाश मिश्रा सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग एवं पूर्व सैनिक मौजूद थे।
फोटो परिचय- भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए सूबेदार मेजर गंगा सिंह दानू का स्वागत करते क्षेत्र के गणमान्य लोग
सराहना:- भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर हल्दूचौड़ स्थित घर को आ रहे सूबेदार मेजर का शहीद स्मारक स्थल पर फूल मालाओं से स्वागत करते हुए बैंडबाजे के साथ जुलूस निकालकर पहुंचाया घर….
By
Posted on