हल्द्वानी। यहां बन्द रेलवे क्रॉसिंग के चक्कर में खटीमा के एक किसान की जान चली गई निकटवर्ती खटीमा क्षेत्र के एक कृषक न ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया था। स्वजन उन्हें एसटीएच ला रहे थे, मगर चोरगलिया रेलवे क्रासिंग बंद होने से एंबुलेंस फंस गई। फाटक खुलने पर मरीज को जब तक अस्पताल लाया गया, उसने दम तोड़ दिया।खटीमा के चांदपुर गांव में रहने वाले 47 वर्षीय प्रेम सिंह किसान थे। उनके भतीजे विक्रम ने बताया कि शुक्रवार को चाचा खेत में गए थे। शाम को लौटे तो उनकी तबीयत खराब थी। उन्होंने जहर खाने की बात बताई। इस पर स्वजन उन्हें खटीमा अस्पताल ले गए। वहां से एसटीएच रेफर कर दिया गया। एंबुलेंस से वह चाचा को हल्द्वानी ला रहे थे, मगर चोरगलिया ट्रेन आने के कारण रेलवे क्रासिंग बंद थी। क्रासिंग जब खुली, तब तक चाचा जे दम तोड़ दिया। मेडिकल पुलिस चौकी इंचार्ज प्रवीण तेवतिया ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया।
