हल्द्वानी। क्षेत्र में शनिवार की प्रातः 6 बजे से लगातार 5 घंटे हुई बरसात के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। एक ओर जहां सड़कें नदी में तब्दील हो गई, वहीं घरों एवं बाजारों में भी लबालब पानी भर गया,
सबसे बुरा हाल तो रकसिया नाले का रहा, नाले से निकला गंदा पानी सड़कों में इतनी तेजी के साथ चला कि उक्त गंदगी युक्त पानी के तेज प्रवाह के चलते लोगों का सांस लेना तक दूभर हो गया। उक्त रकसिया नाले से निकला नदी नुमा पानी विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के घरों में घुस गया, जिसमें भारी नुकसान हुआ,
यहां राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेमपुर लोसज्ञानी परिसर में रकसिया नाला का गंदा पानी घुस गया, जिसने विद्यालय परिसर में काफी तबाही मचाई, गनीमत रही कि जिलाधिकारी द्वारा आज बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी थी, अन्यथा परिणाम नुकसानदायक भी हो सकते थे, उक्त विद्यालय का स्टाफ विद्यालय में मौजूद था, तथा पानी के तेज प्रवाह के चलते विद्यालय के अध्यापक पंकज कुमार गुरुरानी एवं नवीन चंद्र पांडे की कारें सड़क में चल रहे उक्त नदी नुमा पानी के प्रवाह में बह गई, जिन्हें काफी दूर जाने के बाद बमुश्किल लोगों एवं विद्यालय के स्टाफ ने निकाला, इस दौरान दोनों अध्यापकों की कारों में काफी नुकसान भी हुआ है।