उत्तराखण्ड

18 मार्च को भद्रा होने के चलते लालकुआं क्षेत्र में भी 19 मार्च को खेली जाएगी होली

विभिन्न शास्त्र सम्मत विशेषज्ञों की राय के बाद उत्तराखंड में 19 मार्च की बड़ी होली (छलड़ी) मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी के तहत नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा भी 19 मार्च को अवकाश की घोषणा की गई है। साथ ही स्थानीय सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल सहित उद्योगों में भी 19 मार्च का अवकाश घोषित किया गया है। क्षेत्र के वरिष्ठतम पंडितों ने भी 19 मार्च को ही बड़ी होली (छलड़ी) मनाने का आह्वान किया गया है। उनका कहना है कि 18 को भद्रा होने के चलते बड़ी होली नहीं मनाई जा सकती। व्यापार मंडल से जुड़े तमाम संगठनों ने भी क्षेत्रवासियों से मिलजुल कर एक ही दिन बड़ी होली मनाने का आवाहन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जनपद के इस थाने के दरोगा ने ग्रामीण युवक को बेरहमी से पीटा................ हुआ बवाल............ दरोगाजी लाइन हांजिर............. देखें हिला देने वाला वीडियो................
 उत्तराखण्ड शासन सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार शासन द्वारा सार्वजनिक अवकाशों के अतिरिक्त जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल   ने मैनुअल आॅफ गवर्नमेंट आर्डस् के पैरा 243 के प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये निम्न तिथियों 19 मार्च 2022 स्थानीय होली, 19 सितम्बर अनवष्टका (श्राद्व पक्ष) तथा 25 अक्टूबर 2022 को भैया दूज पर बैंक/कोषागार/उपकोषागार को छोडकर जनपद के सभी कार्यालयों/संस्थानों मे स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

कुर्मांचल में होलिका दहन के दिन पूर्णिमा।। सत्यनारायण व्रत।।नहीं करते इसलिए व्रत करने का कुर्माचल में विधान नहीं है। ❤️बड़ी होली(छलडी) निर्णय❤️ इस संदर्भ में निर्णय है कि होलिका के दूसरे दिन ही छलडी होती है,,बड़ी होली (छलडी) के दिन 18 मार्च को सम्पूर्ण पूर्वाह्न में पूर्णिमा तिथि है बड़ी होली(छलडी) हमेशा चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि को ही होती है यह नियम है,, इसको मनाने के लिए चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि का होना आवश्यक है जो दिनांक 19 मार्च 2022 को है,, यथा– चैत्र कृष्ण प्रतिपदि वसन्तोत्सव: कहा गया है ।। अर्थात बसन्त उत्सव याबड़ी होली(छलडी) चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा को ही ग्राहय है।। सा चौदयिकी ग्राहया:।। जिस कारण 18 मार्च को बड़ी होली (छलड़ी) मनाना शास्त्र सम्मत नहीं है।।
🕉️ आपका पंडित त्रिभुवन उप्रेती ज्योतिष कार्यालय नया बाजार हल्दूचौड हल्द्वानी नैनीताल उत्तराखंड।।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने जिले की पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए किए ताबड़तोड़ स्थानांतरण............... लालकुआं कोतवाल हुए लाइन हांजिर............ इन्हें बनाया हल्द्वानी और लालकुआं का प्रभारी निरीक्षक.............
To Top