राष्ट्रीय

रेलवे का इंटरलॉकिंग कार्य 6 अप्रैल से 12 तक होने के चलते काठगोदाम एवं लालकुआं से चलने वाली लखनऊ, कानपुर समेत कई रूटों की ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन करते हुए उन्हें इन स्टेशनों से रवाना किया जाएगा………… असुविधा होने से पूर्व ही पढ़ें खबर…………

लालकुआं। 5 अप्रैल, 2023ः उत्तर रेलवे के बरेली जं- शाहजहाँपुर रेल खंड के मध्य स्थित रसुइया एवं बन्थरा रेलवे स्टेशनों पर नाॅन इण्टरलाकिंग का कार्य किए जाने के फलस्वरूप 6 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2023 तक अप/डाउन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन कर संचालन निम्नवत किया जायेगा:-

8 अप्रैल एवं 11 अप्रैल, 2023 को सिंगरौली से टनकपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तन कर शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते संचालित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में खुला उप निबंधक कार्यालय.......... महीने में इतने दिन होगी रजिस्ट्री............

7 अप्रैल, 9 अप्रैल एवं 10 अप्रैल, 2023 को शक्तिनगर से टनकपुर जाने वाली वाली गाड़ी संख्या 15075 त्रिवेणी एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते संचालित किया जायेगा।

11 अप्रैल, 2023 को कानपुर सेन्ट्रल से काठगोदाम को जाने वाली गाड़ी संख्या 12209 गरीबरथ एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर शाहजहांपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा के रास्ते काठगोदाम के लिए संचालित किया जायेगा।

9 अप्रैल एवं 10 अप्रैल, 2023 को लखनऊ जं. से काठगोदाम को जाने वाली गाड़ी संख्या 15043 लखनऊ जं.-काठगोदाम एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर शाहजहांपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा के रास्ते काठगोदाम के लिए संचालित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बीएमडब्ल्यू और ऑडी कार से हाईवे में खतरनाक करतब दिखा रहे थे हल्द्वानी के यह रईसजादे............. हुआ वीडियो वायरल ............पुलिस ने की यह कार्रवाई......... देखें वीडियो.............

10 अप्रैल एवं 12 अप्रैल, 2023 को टनकपुर से शक्तिनगर के मध्य संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते संचालित किया जायेगा।

8 अप्रैल, 9 अप्रैल एवं 11 अप्रैल, 2023 को टनकपुर-शक्तिनगर के मध्य संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते संचालित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस ने पकड़े कुख्यात वाहन चोर............ इन जगहों से चुराई एक दर्जन मोटरसाइकिलें यहां के निवासी निकले पकड़े गए बदमाश...............

10 अप्रैल, 2023 को काठगोदाम से कानपुर सेन्ट्रल के मध्य संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 12210 गरीबरथ एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर भोजीपुरा.-पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते से संचालित किया जायेगा।

10 अप्रैल एवं 11 अप्रैल, 2023 को काठगोदाम-लखनऊ जं. के बीच संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर भोजीपुरा-पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते लखनऊ के लिए संचालित किया जायेगा।

To Top