उत्तराखण्ड

लालकुआं पहुंची विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी…………….. कार्यकर्ताओं से कहीं यह बात……………..

लालकुआं। विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूरी ने पूर्व विधायक नवीन दुम्का के आवास पर पहुंची और उन्होंने इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए उनके कुशल पूछी, इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जहां उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया, वहीं पार्टी के क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारी भी दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि वृक्ष को लगाना ही नहीं उसे बचाना भी हमारी जिम्मेदारी है, उसे पालना पोसना और उसकी देखरेख करना भी हमारा कर्तव्य है,

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................


प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्ष लगाना चाहिए, क्योंकि हरी-भरी पृथ्वी ही हमें अच्छा स्वास्थ्य देने के साथ-साथ अच्छा वातावरण भी देती है। इस अवसर पर पूर्व विधायक नवीन दुम्का, मंडी परिषद के पूर्व अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट, दुग्ध संघ लालकुआं के अध्यक्ष मुकेश बोरा, प्रकाश गजरौला, पान सिंह मेवाड़ी, हरीश भट्ट, इंदर सिंह बिष्ट, बसंत सनवाल,सोनू सुयाल, देवेंद्र सिंह बिष्ट, नारायण सिंह बिष्ट, रोहित बिष्ट, ग्राम प्रधान पूजा दुम्का, ग्राम प्रधान मीना भट्ट और कन्नू दुम्का सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

To Top