उत्तराखण्ड

उत्तराखंड परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक ने सीएम पोर्टल में की गई शिकायत के बाद लालकुआं- दिल्ली के बीच बंद पड़ी बस सेवा को लेकर दिए यह सख्त निर्देश…… पढ़ें खबर

लालकुआं। उत्तराखंड परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक रुद्रपुर ने रुद्रपुर डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी को पत्र भेजकर लालकुआं से दिल्ली के बीच बंद पड़ी बस सेवा शुरू करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। परंतु उक्त आदेश जारी होने के 11 दिन के बाद भी बस सेवा बहाल नहीं हो सकी है।
विदित रहे कि लालबहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ सुनील पंत द्वारा सीएम पोर्टल में शिकायत की गई थी कि लालकुआं से दिल्ली के बीच परिवहन निगम द्वारा बस सेवा की जा रही थी, परंतु पिछले 6 माह से उक्त बस सेवा बंद होने के चलते क्षेत्र के यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, उक्त शिकायत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवहन विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, जिस पर परिवहन निगम रुद्रपुर के सहायक महाप्रबंधक राकेश कुमार ने गत 2 जुलाई को रुद्रपुर के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी को पत्र भेजकर निर्देश दिए कि वह तत्काल लालकुआं से रुद्रपुर के बीच बंद पड़ी बस सेवा को बहाल करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि प्रतिदिन सेवा अपने सही समय पर ही शुरू हो, यदि अभिलंब बस सेवा शुरू नहीं की गई या इसमें विलंब हुआ तो इसका सारा उत्तरदायित्व उक्त अधिकारी का होगा।

To Top