उत्तराखण्ड

स्टोन क्रेशरों पर समतलीकरण के नाम अवैध खनन करने का आरोप लगाते हुए यह लोग मिले अपर जिलाधिकारी प्रशासन से….. और कर डाली यह मांग….. पढ़ें विस्तृत खबर

लालकुआं। क्षेत्र के खनन व्यवसायियों एवं भाजपा नेताओं ने स्टोन क्रेशरों के खिलाफ जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन की प्रति अपर जिलाधिकारी राजस्व अशोक कुमार जोशी को ज्ञापन सौंपते हुए समतलीकरण के नाम पर स्टोन क्रेशरों द्वारा किए जा रहे अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने की जोरदार मांग की।
हल्दूचौड़ गौला निकासी गेट के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता इंदर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में हल्द्वानी जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन की प्रति अपर जिलाधिकारी प्रशासन अशोक कुमार जोशी को सौपते हुए कहा कि क्षेत्र के तमाम स्टोन क्रेशर समतलीकरण के नाम पर अवैध खनन कर रहे हैं। जबकि उक्त स्टोन क्रेशर गौला नदी से निकलने वाले खनन सामग्री को नहीं खरीद रहे हैं। जिसके चलते गौला नदी के लगभग 8000 से अधिक खनन व्यवसायियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है, उन्होंने अभिलंब समतलीकरण कार्य पर रोक लगाने की जोरदार मांग की। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता इंदर सिंह बिष्ट, हरीश चंद्र भट्ट, दिशा के डायरेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट और लक्ष्मण सिंह शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार ने पेपर लीक मामले में जबरदस्त आंदोलन होने के बाद यूकेएसएसएससी परीक्षा की रद्द…………
Ad Ad Ad
To Top