उत्तराखण्ड

तेज रफ्तार कार ने लालकुआं फ्लाईओवर में बच्चे को मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक,

लालकुआं। लालकुआं स्थित अवंतिका कुंज देवी मंदिर वाले फ्लाइओवर में हल्द्वानी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे 9 वर्षीय बालक साहिल पुत्र अबरार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसे टक्कर मारने वाली कार में सवार युवाओं ने ही पहले अपनी कार से उसके बाद एंबुलेंस द्वारा डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी पहुंचाया, जहां बालक की हालत गंभीर बनी हुई है। उक्त बालक राजकीय प्राथमिक विद्यालय लालकुआं में कक्षा चार का छात्र है। परिजनों ने बताया कि बालक के सिर की हड्डी फ्रैक्चर है, तथा वह अभी तक होश में नहीं आ पाया है।

To Top