जोहार संस्कृति एवं वेलफेयर सोसायटी द्वारा हल्द्वानी में आयोजित दो दिवसीय जोहार महोत्सव का शनिवार को एमबी इंटर कॉलेज मैदान में विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित महिलाओं एवं पुरुषों ने आकर्षक झांकी के माध्यम से देश के सीमांत गांव मुनस्यारी की जोहरी शौका संस्कृति का जीवंत, चित्रण किया। जोहार मिलन केंद्र से बाजे गाजे के साथ भव्य झांकी, के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग ढोल, दमाऊं, नगाड़े की धुन पर थिरकते नजर आये। इस दौरान अल्मोड़ा के डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया, ने स्थानीय कलाकारों द्वारा आयोजित किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी महती भूमिका निभायी।
महोत्सव स्थल पर हिमालय जड़ी-बूटियों और ऊनी वस्त्रों के अलावा पारंपरिक व्यंजनों के स्टाल लगाए गए हैं जिनकी सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने जमकर खरीदारी की। शनिवार को दिन भर रंगारंग कार्यक्रम चलती रहे, जबकि शाम को उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई।
महोत्सव में आये लोगों ने मुनस्यारी के लजीज व्यंजनों का स्वाद लेने के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में होने वाली जड़ी-बूटियों व ऊनी कपड़ों की जमकर खरीदारी की।