उत्तराखण्ड

एमबीपीजी कॉलेज में इस प्रत्याशी ने रचा इतिहास…… एबीवीपी एवं एनएसयूआई दोनों के प्रत्याशियों को दी करारी शिकस्त….. देखें लेटेस्ट अपडेट

हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव का आखिरकार परिणाम निकल आया है अध्यक्ष पद पर निर्दलीय रश्मि लमगड़िया 1294 वोट से चुनाव जीत लिया है, उन्होंने एबीवीपी के कौशल बिरखानी व एनएसयूआई के सूरज भट्ट को करारी शिकस्त दी।
उत्तराखंड के कुमाऊँ मंडल के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में स्थित एमबीपीजी कॉलेज में मतदान संपन्न हो गया है, कॉलेज परिसर में मतगणना के अंतिम 15वे राउंड के परिमाण आपके सामने है। निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया ने 1294 मतों से दी एबीपीवी प्रत्याशी को दी करारी शिकस्त।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर से लालकुआं को आ रहा ई रिक्शा हुआ दुर्घटनाग्रस्त……… लालकुआं के 7 युवक जख्मी……. देखें वीडियो………

कौशल बिरखानी 1353

रश्मि लमगड़िया 2647

• सूरज भट्ट 470

Ad Ad Ad
To Top