उत्तराखण्ड

आधी रात को हल्दूचौड़ क्षेत्र से नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा ले गया युवक दूसरे दिन युवती का हाथ पकड़ कर पहुंचा लालकुआं कोतवाली…… पढ़ें फिर क्या हुआ……

लालकुआं। आधी रात को हल्दूचौड़ के एक गांव से बहला-फुसलाकर नाबालिक को भगा ले गया युवक 20 घंटे बाद मुकदमा दर्द हो जाने के चलते नाबालिक को लेकर लालकुआं कोतवाली पहुंच गया और सफाई देने लगा, परंतु पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका नाबालिग को भगाने के जुर्म में चालान कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ के जग्गीबंगर निवासी युवक गत आधी रात को अपने पड़ोस में एक घर से नाबालिक युवती को बहला-फुसलाकर ले गया, पीड़िता के परिजनों को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो उन्होंने पहले उक्त बालिका की घर के आसपास खोजबीन की, उसके बाद लालकुआं कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर देते हुए दीपक तोमर पुत्र लवकुश तोमर पर नाबालिग को भगाने का आरोप लगाते हुए आशंका व्यक्त की कि आरोपी युवक उनकी नाबालिग बेटी के साथ कोई अप्रिय वारदात कर सकता है, इसलिए अभिलंब उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए बालिका की खोजबीन की जाए, जिस पर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को भगाने की धारा 363 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू की तो उक्त युवक नाबालिक का हाथ पकड़ कर 20 घंटे बाद गत देर रात लालकुआं कोतवाली पहुंच गया। तथा रजामंदी से घूमने जाने की बात कहने लगा। परंतु पुलिस ने आरोपी की एक नहीं सुनी और उसे गिरफ्तार कर लिया। इधर पीड़िता की शनिवार को चिकित्सकीय जांच कराने के साथ-साथ न्यायालय में मजिस्ट्रेटी बयान कराए गए हैं। तथा आरोपी युवक का चालान कर दिया गया है। लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज का कहना है कि फिलहाल आरोपी का नाबालिग को भगाने की धाराओं में चालान किया गया है। जैसे ही चिकित्सकीय जांच एवं मजिस्ट्रेटी जांच की रिपोर्ट आएगी उस आधार पर मुकदमे में धाराएं बढ़ायी जाएंगी।

To Top