उत्तराखण्ड

पंतनगर एयरपोर्ट में राहुल गांधी ने कांग्रेसियों से पूछी लालकुआं विधानसभा सीट के बारे में यह बात

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार के लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पंतनगर एयरपोर्ट मैं उतरने के बाद कार्यकर्ताओं से बातचीत करके किच्छा पहुंचे, जहां वह किसानों से संवाद कर रहे हैं।

राहुल गांधी सबसे पहले फ्लाइट से सीधे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह एकजुट होकर कांग्रेस के प्रत्याशियों को पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ाये। उनके स्वागत के लिए मौजूद कांग्रेसी नेताओं से राहुल गांधी ने पूछा कि हरीश रावत का चुनाव कैसा चल रहा है, जिसके बाद कांग्रेसी नेताओं ने लालकुआं विधानसभा चुनाव की विस्तृत रूपरेखा उनके समक्ष रखी।

यह भी पढ़ें 👉  मार्चुला में हुए दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो एडिट कर उस पर गाना बनाकर वायरल करने वाले शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार……………. कर डाली सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली यह करतूत………………..

वहां से राहुल सीधे सड़क मार्ग से किच्छा पहुंचे। राहुल गांधी ने किच्छा में किसानों से मुलाकात कर रहे हैं। किच्छा में कार्यक्रम करने के पश्चात राहुल गांधी आज हरिद्वार पहुंचकर गढ़वाल और कुमाऊं में वर्चुअल रैली के जरिये जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील भी करेंगे। वहीं, शाम को उनका हरकी पैड़ी पर गंगा आरती का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इस मौके पर कॉन्ग्रेस प्रदेश चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित तमाम कांग्रेसी व विभिन्न विधानसभाओं के प्रत्याशी मौजूद थे।

To Top