लालकुआं। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई आधा दर्जन झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई को उस समय पलीता लग गया, जब लावालश्कर के साथ आए प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा क्लिनिको को सीज करने के तुरंत बाद हल्दूचौड़ मुख्य बाजार में स्थित एक क्लीनिक तुरंत ही खुल गया, जिसे देखकर आसपास के लोग हतप्रभ रह गए, और देखते ही देखते उक्त क्लिनिक का लोगों द्वारा फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया, वहीं समाचार पत्रों में भी उक्त क्लीनिक के खुलने की खबर प्रकाशित हो गई, विदित रहे कि उक्त निजी क्लिनिको एवं झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएम पोर्टल पर शिकायत की गई थी, इसके बाद जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा उक्त चुनिंदा झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेजा गया और कार्रवाई हुई, परंतु हल्दूचौड़ मुख्य बाजार के निजी क्लीनिक के संचालक द्वारा छापामार दल के जाते ही सील क्लिनिक खोल देने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया, फिलहाल प्रशासन पर कार्रवाई के लिए भी जबरदस्त दबाव है।
इधर तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन द्वारा झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद क्लीनिक संचालक द्वारा बंद कराया गया क्लीनिक खोल देना दुस्साहसपूर्ण कृत्य हैं, उन्होंने बताया कि आरोपी संचालक के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
डीएम नैनीताल के निर्देश पर बंद कराए गए क्लीनिक को कुछ ही देर में संचालक द्वारा खोलने से मचा हड़कंप…………….. प्रशासन ने दिए इस संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश…………..
By
Posted on