उत्तराखण्ड

श्रमिक बस्ती में धधकी आग पर पाया काबू…… भारी नुकसान……. देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

लालकुआं। गर्मी का मौसम आते ही झुग्गी झोपड़ियों में आग का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है, इसी के तहत निकटवर्ती क्षेत्र पंतनगर में लालकुआं- बाईपास रोड पर इंदिरा कॉलोनी में अचानक भड़की आग से 1 दर्जन से अधिक झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कैबिनेट में आंगनबाड़ी केन्द्रों, मकान एवं दुकान निर्माण समेत 8 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित.......

आग लगने के बाद मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया । स्थानीय लोगो ने भी आग बुझाने में बहुत मदद की, माना जा रहा है कि आग से दर्जनभर से अधिक श्रमिक परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज………

आग से भारी संख्या में श्रमिकों की बाईके जलकर भस्म हो गई। तथा घरेलू सामान राशन आदि भी जल गया। दो बच्चों को मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने आग की लपटों के बीच से बमुश्किल बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई।

To Top