उत्तराखण्ड

श्रमिक बस्ती में धधकी आग पर पाया काबू…… भारी नुकसान……. देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

लालकुआं। गर्मी का मौसम आते ही झुग्गी झोपड़ियों में आग का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है, इसी के तहत निकटवर्ती क्षेत्र पंतनगर में लालकुआं- बाईपास रोड पर इंदिरा कॉलोनी में अचानक भड़की आग से 1 दर्जन से अधिक झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर, रामपुर और दिल्ली से आने-जाने वाले अवश्य पढ़ें यह खबर................ रात भर यह हाईवे रहेगा बंद............... लालकुआं के इस हाइवे से करना होगा आवागमन...............

आग लगने के बाद मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया । स्थानीय लोगो ने भी आग बुझाने में बहुत मदद की, माना जा रहा है कि आग से दर्जनभर से अधिक श्रमिक परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में इन्होंने लगाई जीत की हैट्रिक………………. प्रशंसकों में खुशी की लहर……………… हो रहा जगह-जगह स्वागत……………

आग से भारी संख्या में श्रमिकों की बाईके जलकर भस्म हो गई। तथा घरेलू सामान राशन आदि भी जल गया। दो बच्चों को मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने आग की लपटों के बीच से बमुश्किल बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई।

To Top