उत्तराखण्ड

अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर के 15 वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बनारस से पहुंचे हथियाराम मठ के पीठाधीपति भवानीनंदन यति जी महाराज के प्रवचनों से गदगद हुए श्रद्धालु

लालकुआं। अष्टादश भुजा श्री महालक्ष्मी मंदिर बेरीपड़ाव में 15 वें वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान वृंदावन से आए कलाकारों ने रासलीला का भव्य मंचन कर खूब धूम मचायी। इस मौके पर विभिन्न मठों एवं देश के कोने-कोने से आए संत महात्माओं ने क्षेत्रवासियों को आशीर्वाद दिया।


वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान शुक्रवार की सुबह हनुमंत पूजन एवं संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया, इसके बाद महा आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ, तथा देर शाम वृंदावन धाम से पहुंचे राधा बल्लभ रासलीला मंडल द्वारा श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का सुंदर मंचन किया। इस मौके पर मंदिर के प्रमुख पुजारियों ने विभिन्न हवन यज्ञ के अनुष्ठानों का कार्यक्रम संपादित किया। इस अवसर पर मंदिर के व्यवस्थापक एवं वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वर यति महाराज और सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ के पीठाधिपति श्री महंत पवाहारी महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रवचन दिए तथा आशीर्वाद प्रदान किया। महात्माओं ने बताया कि कल शनिवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का महालक्ष्मी जी के महा अभिषेक एवं हवन यज्ञ व आरती के बाद विशाल भंडारे के माध्यम से पारायण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में खुला उप निबंधक कार्यालय.......... महीने में इतने दिन होगी रजिस्ट्री............


फोटो परिचय- अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर के 15 वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज एवं सोमेश्वर यति महाराज पूजा अर्चना करते तथा मंदिर परिसर का निरीक्षण करते हुए

To Top