उत्तराखण्ड

कार्बेट फाल में नहाते वक्त दो छात्र डूबे एक की मौत दूसरा लापता….. छात्रों की खोजबीन में एक अन्य छात्र भी घायल हो गया…… देखें विस्तृत वीडियो

आज दिनांक 15/5/22 को कॉर्बेट फॉल नयागांव कालाढूंगी से वन रेंजर अमित द्वावासाकोटी द्वारा सूचना दी गई कि कॉर्बेट फॉल में नहाते समय दो छात्र डूब गए हैं उक्तसूचना पर श्री राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी द्वारा मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर पुलिस फोर्स व स्थानीय लोगों व छात्रों की सहायता से एक छात्र रिकी मंडल उम्र 18 वर्ष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उक्त छात्र को मृत घोषित किया गया है

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कैबिनेट में आंगनबाड़ी केन्द्रों, मकान एवं दुकान निर्माण समेत 8 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित.......

तथा दूसरे छात्र को पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ टीम व स्थानीय लोगों द्वारा दूसरे छात्र की काफी खोजबीन की गई परन्तु नहीं मिला ना वक्त होने के कारण तलाश नहीं की जा सकी कल प्रातः पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम द्वारा डूबे हुए दूसरे छात्र की तलाश पुनः की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज………

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

Ad Ad Ad
To Top