उत्तराखण्ड

लालकुआं क्षेत्र के इस विद्यालय में चोरों ने सेंध लगाते हुए चुराये कंप्यूटर…….

राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सेंध लगाकर चोरों ने कंप्यूटर चोरी कर लिए जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए चोरी का माल बरामद कर दो अभियुक्तों को लालकुआं पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार भेजा जेल।

थाना लालकुआं में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगीना कॉलोनी की प्रधानाध्यापिका द्वारा स्थानीय कोतवाली में दी गई तहरीर पर मुकदमा की तहरीर के आधार पर पंजीकृत मुकदमा f.i.r. नंबर 9/2023 धारा 380/457 भादवी से संबंधित अभियुक्त गणों की तलाश हेतु श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के निर्देशन में श्री डी0आर0वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं द्वारा तत्काल टीमों का गठन कर अभियुक्त गणों की तलाश हेतु अथक प्रयास किए गए।
जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनाक 23-1-2023 को उपनिरीक्षक वंदना चौहान, कॉन्स्टेबल तरुण मेहता, कॉन्स्टेबल सुरेश प्रसाद, कॉन्स्टेबल कमल बिष्ट द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए उठ घटित घटना में शामिल अभियुक्त गण समीर हलदर उर्फ नाती पुत्र सुजीत हलदर निवासी नगीना कॉलोनी कोतवाली लाल कुआं जनपद नैनीताल उम्र 26 वर्ष, अमन गुप्ता पुत्र सीताराम गुप्ता निवासी नगीना कॉलोनी कोतवाली लाल कुआं जनपद नैनीताल के कब्जे से चोरी किया गया सामान -कीबोर्ड एच0पी कंपनी, माउस एच0पी कंपनी, एल0सी0डी0 मॉनिटर एच0पी कंपनी, सी0पी0यू एच0पी कंपनी व बैटरी बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में खुला उप निबंधक कार्यालय.......... महीने में इतने दिन होगी रजिस्ट्री............

गिरफ्तार अभियुक्त:-

1-अभियुक्त समीर हलदर उर्फ नाती पुत्र सुजीत हलदर निवासी नगीना कॉलोनी कोतवाली लाल कुआं जनपद नैनीताल उम्र 26 वर्ष, 1-अभियुक्त अमन गुप्ता पुत्र सीताराम गुप्ता निवासी नगीना कॉलोनी कोतवाली लाल कुआं जनपद नैनीताल

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............

बरामदगी:-
1- कीबोर्ड एच0पी कंपनी,
2- माउस एच0पी कंपनी,
3- एल0सी0डी0 मॉनिटर एच0पी कंपनी,
4- सी0पी0यू एच0पी कंपनी मय बैटरी

पुलिस टीम

1- उपनिरीक्षक वंदना चौहान,
2- कॉन्स्टेबल तरुण मेहता,
3- कॉन्स्टेबल सुरेश प्रसाद,
4- कॉन्स्टेबल कमल बिष्ट

To Top