उत्तराखण्ड

नैनीताल में क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी पर प्रचार के दौरान हमला…… अस्पताल में भर्ती…….

नैनीताल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इस दौरान घर-घर जाकर लोगों से उन्हें वोट देने की अपील कर रहे एक प्रत्याशी पर चुनावी रात भारी पड़ गई, कुछ हमलावरों ने उन पर गंभीर हमला कर दिया। यहां गहलना-मंगोली से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी सुभाष कुमार पर रात जनसंपर्क के दौरान हमला कर दिया गया। प्रत्याशी को घायल अवस्था में बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार सुभाष कुमार देर शाम एक गांव में जनसंपर्क कर रहे थे। तभी कुछ अज्ञात युवकों ने उन पर हमला किया और फिर फरार हो गए। घायल प्रत्याशी ने तत्काल अपने समर्थकों को फोन कर जानकारी दी। सूचना पर एसडीएम नवाजिश खालिक ने कोतवाली पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को तत्काल घटनास्थल पर भेजा। उन्होंनें बताया कि प्रत्याशी को
अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लिखित तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस घटना का पंचायत चुनाव के मतदान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। गहलना बूथ सहित सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं और निर्धारित समय पर शांतिपूर्ण मतदान शुरू किया जाएगा। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। प्रत्याशी के समर्थकों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।

To Top