उत्तराखण्ड

अजब-गजब:-लालकुआं में पड़ोसी पर जादू करने के लिए खिचड़ी फेंकने को लेकर हो गया बवाल….. पुलिस परेशान……. आखिरकार हुआ यह……..

लालकुआं। विज्ञान ने भले ही काफी तरक्की कर दी हो, और हम चांद और मंगल ग्रह पर जाने के सपना संजों रहे हो, परंतु आज भी झाड़ फूंक एवं जादू टोने को मानने वाले लोग समाज में मौजूद है, इस तरह का एक ताजा मामला निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता में आज देखने को मिला है, जादू टोना करने का आरोप लगाकर एक पक्ष पहले कोतवाली लालकुआं पहुंचा, उसके बाद दूसरा पक्ष भी पहुंच गया, तथा कोतवाली में बहस के बाद दोनों पक्षों को समझाने में पुलिस को घंटों लग गए, बाद में आरोपी द्वारा माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल के बाद अब उधम सिंह नगर के कोतवाली और थाना प्रभारियों को किया इधर से उधर.......... इन तेज तर्रार कोतवालों को दी यह नई जिम्मेदारी........

ग्रामीणों ने बताया कि बिन्दुखत्ता
इंदिरा नगर प्रथम निवासी एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी पर आरोप लगाया कि उसने उनके घर में जादू टोना करने के उद्देश्य से एक सप्ताह पूर्व खिचड़ी फेंक दी, इस घटना के बाद से उनके परिवार की एक महिला अत्याधिक बीमार है, साथ ही यह भी आरोप लगाया कि खिचड़ी फेंकने वाली घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है, जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि यह सब मनगढ़ंत बातें हैं, उनके द्वारा खिचड़ी नहीं फेंकी गई जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें खिचड़ी फेंकने का दृश्य नहीं है, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी देर तक समझाने के बाद जब एक पक्ष नहीं माना तो जिस युवक पर खिचड़ी फेंकने का आरोप लग रहा था उसने माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ऑल्टो और स्कॉर्पियो के बीच हुई जोरदार भिड़ंत…….. दो महिलाओं समेत तीन की मौके पर मौत…….. दो की हालत नाजुक…….. सभी एक ही परिवार के....... देखे वीडियो……….
Ad Ad
To Top