लालकुआं। लाल कुआं से कासगंज को जाने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी से गत 27 अप्रैल को बरेली जा रहे छात्र का किच्छा रेलवे स्टेशन पर मोबाइल लूटने के लिए बदमाश द्वारा मारे गए डंडे से असंतुलित होकर दिलीप कुमार नामक छात्र ट्रेन से गिरकर चोटिल हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी, के आरोपी बदमाश को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार करके उसका चालान कर दिया।
उक्त जानकारी देते हुए जीआरपी चौकी लालकुआं के प्रभारी नीरज जोशी ने बताया कि गत 27 अप्रैल को प्रातः लालकुआं से कासगंज तक जाने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी किच्छा रेलवे स्टेशन से बरेली की ओर को धीरे-धीरे चलने लगी थी कि कोच में अधिक भीड़ होने के चलते उसमें किच्छा स्टेशन से सवार दिलीप कुमार पुत्र अखिलेश निवासी भूपत नगर थाना देवरनिया जिला बरेली उत्तर प्रदेश परिजनों से बात करने के लिए ट्रेन के दरवाजे के पास आ गया, इसी दौरान रेल पटरी के नीचे खड़े मोबाइल चोरी करने वाले बदमाश ने मोबाइल लूटने के उद्देश्य से दिलीप के हाथ में जोर से डंडा मारा ताकि उसके हाथ का मोबाइल अचानक नीचे गिर पड़े और वह मोबाइल लेकर दौड़ लगा दे, जैसे ही बदमाश ने दिलीप के हाथ में डंडा मारा बदमाश द्वारा जो डंडा मारा गया वह दिलीप के हाथ में लगा, जिससे उसके हाथ से अचानक मोबाइल गिरा और मोबाइल पकड़ने के चक्कर में वह भी लड़खड़ा कर ट्रेन से नीचे जा गिरा, मोबाइल गिरने के साथ-साथ दिलीप भी असंतुलित होकर ट्रेन से नीचे गिर गया, और पटरी के किनारे रेलवे के लोहे के पोल से उसका सिर जा टकराया, जिसे तुरंत ही पहले किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उसके बाद डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती कराया, परंतु उपचार के दौरान दिलीप ने दम तोड़ दिया। घटना के दूसरे दिन मृतक के छोटे भाई लखन लाल पुत्र अखिलेश कुमार निवासी भोपतपुर थाना देवरनिया जिला बरेली उत्तर प्रदेश द्वारा चौकी जीआरपी लालकुआं में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध तहरीर देकर धारा 304 भादवि के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पंजीकृत कराया गया, इसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीस करते हुए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आमबाग किच्छा से अभियुक्त सूरज कश्यप उर्फ सुखिया पुत्र रामदास निवासी वार्ड नंबर 16, 20 फुट रोड पंजाबी मोहल्ला टीचर्स कॉलोनी थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया, इससे पूर्व भी उक्त बदमाश को आरपीएफ लालकुआं द्वारा रेल समान चोरी के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है, जिसने अपने बयान में जीआरपी पुलिस को बताया कि मोबाइल छीनने के उद्देश्य से उसने दिलीप के पैरों में डंडा मारा परंतु वह लड़खड़ाकर मोबाइल के साथ ही ट्रेन से नीचे जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है, साथ ही उसे रिमांड पर लेने की तैयारी भी की जा रही है, बदमाश को पकड़ने वाली जीआरपी पुलिस की टीम में उप निरीक्षक नीरज जोशी चौकी प्रभारी जीआरपी लालकुआं, उपनिरीक्षक त्रिभुवन जोशी जोशी, हेड कांस्टेबल कैलाश रावत, राजेश मेहरा, भुवन पाठक और बृजेश गोस्वामी शामिल थे फोटो परिचय- मोबाइल छीनने के चक्कर में युवक की जान लेने वाले आरोपी के साथ जीआरपी पुलिसकर्मी
मोबाइल लूटने के उद्देश्य से बदमाश ने लालकुआं से बरेली को जा रही ट्रेन में दरवाजे पर खड़े युवक के हाथ में मारा डंडा………. मोबाइल के साथ युवक भी ट्रेन से गिरा………. दर्दनाक मौत…………. आरोपी बदमाश दबोचा………..
By
Posted on