राष्ट्रीय

बरेली एयरफोर्स में तैनात बागेश्वर के जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या……………

बरेली। त्रिशूल एयरफोर्स परिसर में सुरक्षा ड्यूटी कर रहे जवान जगदीश राम ने रविवार सुबह चार बजे आत्महत्या कर ली। उन्होंने एके-47 से अपने सीने में गोली मारी, जिसकी आवाज सुनकर अन्य जवान पहुंचे। जगदीश को तुरंत उपचार के लिए ले जाने का प्रयास’ हुआ मगर इससे पहले उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
जगदीश राम मूलरूप से बागेश्वर जिले के खकोड़ा गांव के निवासी थे। इज्जतनगर थाना पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह एयरफोर्स से सूचना आई कि पोस्ट पर तैनात जगदीश राम ने आत्महत्या कर ली है। इंस्पेक्टर अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि वह परिसर में बने आवास में रहते थे। आत्महत्या करने का कारण पता नहीं चल सका।
जवान ने आत्महत्या से पूर्व सुसाइड नोट भी लिखा था मगर अन्य पुलिस कर्मियों ने इसकी पुष्टि नहीं की। स्वजन ने आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं किया है। तथा किसी प्रकार की आशंका से भी इन्कार किया है ।

To Top