उत्तराखण्ड

लालकुआं के विकास में खुराना परिवार का योगदान:- बंशीधर भगत

लालकुआं। नगर पंचायत के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष बलवंत खुराना की पत्नी आशा खुराना के निधन पर उनके आवास में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि लालकुआं नगर के विकास में खुराना परिवार का अमूल्य योगदान रहा है, ऐसे में उन्हें आशा खुराना के निधन का अत्यंत दुःख है, और वह इस दुःख में शामिल होने के लिए उनके आवास में पहुंचे हैं।
यहां वार्ड नंबर 5 स्थित लालकुआं नगर पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष आशा खुराना के आवास में पहुंचे विधायक बंशीधर भगत ने पीड़ित परिवार को ढांढस बधाते हुए कहा कि लालकुआं नगर के विकास में बलवंत खुराना और आशा खुराना का काफी योगदान रहा। उनके असामयिक निधन से क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से नगर के विकास को लेकर काफी देर तक चर्चा की। तथा लालकुआं नगर की बसासत के समय स्थानीय पुराने भाजपा नेताओं ने बहुत काम किया उसने बलवंत खुराना भी शामिल है। विधायक बंशीधर भगत भी सदैव पुरानी कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में शामिल होते रहे हैं और इस बार भी वह यह बात नहीं भूले तथा खुराना परिवार को सान्त्वना दी।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, महामंत्री राजकुमार सेतिया, बॉबी संभल, विनोद श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि गोविंद राणा, आशीष भाटिया, संजीव शर्मा, अरुण जोशी, गुरुदेव मौर्य, कृष्ण भट्ट, सभासद योगेश उपाध्याय, विनोद शर्मा और रवि कटियार सहित भारी संख्या में नगर के गणमान्य लोग शामिल थे।

To Top