उत्तराखण्ड

ब्लॉक प्रमुख के चक्कर में घर से किया बीडीसी मेंबर का अपहरण…….. परेशान पत्नी ने थाने में किया हंगामा……..

हल्द्वानी। कोटाबाग ब्लॉक के छड़ा से निर्वाचित हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल भट्ट के अपहरण के मामले में कालाढूंगी थाने में दिन भर हंगामा होता रहा। यहां कमल की पत्नी अपने बच्चे को रोते-बिलखते पहुंच गई और पुलिस से पति को ढूंढकर लाने की गुहार लगाने लगी। बड़ी संख्या में यहां कांग्रेसी और भाजपाई भी पहुंच गए। देर रात तक थाने में इस मुद्दे को लेकर हंगामा होता रहा।
इस बीच भाजपा-कांग्रेस के लोग एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे। इस ड्रामे के बीच अपहृत कमल भट्ट की पत्नी अपने बच्चे को लेकर मंगलवार शाम थाने आ पहुंची। मीडिया को दिए बयान में उसने पुलिस से पति को खोजने की गुहार लगाई। वहीं मामला राजनीतिक होने के चलते भाजपा और कांग्रेस के समर्थक देर रात तक थाने में डटे रहे।
बता दें कि सोमवार को सौंपी तहरीर में विपिन भट्ट ने बताया कि उनका भतीजा कमल भट्ट छड़ा से क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुआ है। उनके भतीजे ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दिया है।
उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनावों के बाद ब्लॉक प्रमुख चुनावों के इंतजार के बीच मंगलवार की सुबह कालाढूंगी थाना परिसर में एक ऐसी तस्वीर दिखी, जिसने वहां मौजूद हर व्यक्ति का दिल पसीज गया। एक मां, गोद में दो माह का मासूम बच्चा, आंखों में आंसू और होंठों पर सिर्फ एक ही शब्द मेरे पति को लौटा दो… लापता क्षेत्र पंचायत सदस्य की तलाश में भटक रही महिला दिनभर सिसकते हुए शाम को इस कदर निढाल हो गयी, कोटाबाग के ग्राम सभा छड़ा से नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल भट्ट की पत्नी विनीता, 8 अगस्त से लापता अपने पति की खोज में थाने से लेकर नेताओं तक गुहार लगा रही हैं। कभी थानाध्यक्ष के सामने हाथ जोड़तीं, तो कभी ब्लॉक प्रमुख की दावेदारी कर रहे नेताओं के पांव पकड़कर कहतीं, बस मेरे पति को ढूंढ दीजिए। दिन भर थाने में पति के इंतजार में बैठी विनीता कभी अपने बच्चे को सीने से लगाकर सिसक पड़तीं, तो कभी आंखें आसमान की ओर उठाकर भगवान से प्रार्थना करतीं। कई बार वह भावुक होकर बेहोश हो गईं, तो
उन्होंने नामजद तहरीर देते हुए बताया कि परविंदर सिंह निवासी चकलुवा और संजय बिष्ट निवासी गैबुआ ने उनके भतीजे का अपहरण कर लिया है। एसओ विजय मेहता ने बताया कि मामलें में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

To Top