उत्तराखण्ड

दीपावली पर्व से पूर्व नगर पंचायत के चेयरमैन ने क्षेत्र में चलाया व्यापक सफाई अभियान…… दीपावली पर्व को लेकर यह दे रहे जागरूकता संदेश….… देखें वीडियो

नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह के नेतृत्व में पर्यावरण मित्रों ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत एवं दीपावली पर्व को देखते हुए नगर पंचायत क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाकर नगर की विभिन्न गलियों की सफाई की। वही नालियों में जमा मलवे को हाथों हाथ उठवाया।

इस दौरान उन्होंने सफाईकर्मियों को सख्त निर्देश दिये कि नगर में कहीं पर कूड़ों के ढेर इकट्ठा न होने दें, साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये।
बताते चलें कि आगामी, धनतेरस, दीपावली पर्व को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ने अपनी देखरेख में नगर पंचायत के सफाई कर्मियों साथ नगर में युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाया। उनका कहना है कि बरसात का मौसम जा रहा है और ठंड आ रही है, ऐसे में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के चलते डेंगू आदि की बीमारी का खतरा हो सकता है, इस दौरान अपने घर कार्यालय व आसपास साफ सफाई होनी आवश्यक है। नगरवासी दीपावली पर्व को लेकर व्यापक सफाई अभियान चला रहे हैं इसमें नगर पंचायत भी उनके साथ व्यापक अभियान में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने जनपद की रामनगर कोतवाली में की प्रभारी निरीक्षक की नियुक्ति.......


अभियान के दौरान धार्मिक स्थलों के आसपास साफ सफाई कराकर चूना, ब्लीचिंग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया। इस मौके पर उन्होंने
नगर वासियों से अपील की कि वह अपने घरों एंंव दुकानों का कूड़ा कूड़ेदान के माध्यम से कूड़ा गाड़ी को दें। ताकि क्षेत्रवासी संक्रामक बीमारियों से बच सकें। इस मौके पर सफाई नायक श्रीपाल, सोनू भारती, विजय कुमार व वरूण बाल्मीकि भी मौजूद रहे।

To Top