उत्तराखण्ड

सुसाइड करने के उद्देश्य से बिन्दुखत्ता स्थित घर से निकले युवक को जहर खाने से पूर्व लालकुआं पुलिस ने इस तरह दबोचा………..… पढ़ें विस्तृत खबर…………

नशे की हालत में स्वयं की जीवनलीला समाप्त करने को निकला युवक,
नैनीताल पुलिस ने तत्परता से ढूंढकर युवक को दिया नया जीवनदान

             

आज दिनांक 22 मार्च 2023 को बिंदुखत्ता लालकुआं निवासी व्यक्ति नाम – xyz द्वारा कोतवाली लालकुआं में सूचना दी गई कि उसका भांजा नाम xyz, पता उपरोक्त आज दोपहर लगभग 1:30 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया है और अब उसके भांजे द्वारा मेरे मोबाइल नंबर पर फोन करके सूचना दी गई है कि शायद अब वह वापस नहीं आएगा। अर्थात परिजनों को डर है कि कहीं वह कोई गलत कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त ना कर ले।
प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली लालकुआं के महिला हेल्पडेस्क पर नियुक्त उप निरीक्षक रजनी आर्या द्वारा शिकायतकर्ता के शिकायती प्रार्थना पत्र पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं सहित जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गणों को भी सूचित किया गया जिससे किसी अनहोनी घटनाक्रम को त्वरित रूप से रोका जा सके।
उपरोक्त गुमशुदा व्यक्ति की सकुशल बरामदगी हेतु श्री हरवंस सिंह, श्रीमान एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन में पीड़ित पक्ष से प्राप्त गुमशुदा उपरोक्त के मोबाइल नंबर को जनपद की सर्विलांस सेल के माध्यम से सर्विलांस पर लगाया गया साथ ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं श्री डीआर वर्मा के नेतृत्व में डायल 112 PC- 5 वाहन के माध्यम से भी गुमशुदा उपरोक्त की विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर खोजबीन की गई।
अंततः पुलिस टीम द्वारा त्वरित रूप से टीम वर्क से काम करते हुए गुमशुदा उपरोक्त को गोला गेट नदी के पास से नशे की हालत में सकुशल बरामद कर उसके परिवार के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत………………. परिवार में मचा कोहराम……………. 19 नवंबर को होनी थी कमांडो की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी…………….. दोपहर बाद घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर……………….

पुलिस टीम में
1 एस.आई गुरविंदर कौर
2 महिला उपनिरीक्षक रजनी आर्या
3 कॉन्स्टेबल तरुण मेहता
4 कॉन्स्टेबल किशोर रौतेला
5 कांस्टेबल कमल बिष्ट
6 कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला शामिल।

                      *मीडिया सेल*
                 *जनपद नैनीताल*।
To Top