उत्तराखण्ड

बेतालघाट पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर बाजार में जाकर इस तरह फिल्मी स्टाइल में की गिरफ्तारी………. लोग रह गए दंग…… देखें एक्सक्लूसिव वीडियो……

नैनीताल। ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान बेतालघाट में हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अब तक नौ आरोपियों को भारी मात्रा में गोला बारूद के साथ गिरफ्तार कर लिया है, इस मिशन में बेतालघाट के थानाध्यक्ष अनीश अहमद और भवानी के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह का विशेष प्रयास बताया जा रहा है, गत दिवस बेतालघाट के थानाध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर क्षेत्र में जाकर फिल्मी स्टाइल में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

बेतालघाट पुलिस को मिली बड़ी सफलता मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत 03 दबोचे, अब तक कुल 09 हुए गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद

दिनांक 14/08/2025 को ब्लॉक बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की वोटिंग के दौरान, एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा प्रतिद्वंदी समर्थकों पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर सशस्त्र विद्रोह किया गया था, जिसमें महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ गोधन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। वादी की तहरीर पर थाना बेतालघाट में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड बैठक का निर्णय:- एक करोड़ रूपया जीएसटी जमा न करने वाली इस संस्था के खिलाफ होगी यह कार्रवाई.........

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य फरार अपराधी सहित सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष पुलिस टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।

*थानाध्यक्ष अनीश अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश, सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के जरिए अथक प्रयास* किए गए। इसके परिणामस्वरूप आज दिनांक 20/08/2025 को *फायरिंग के मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू सहित 03 अपराधियों को* जिला लखीमपुर (उत्तर प्रदेश) स्थित *भीरा कस्बे में पंजाब मेडिकल स्टोर के पास घेराबंदी कर घटना में प्रयुक्त 01 अदद देशी पिस्टल 32 बोर मय 03 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार* किया गया।

  पुलिस टीम ने एक संदिग्ध *थार (UK18U 5002)* का पीछा किया। मौके पर आरोपी गुरमीत मेडिकल स्टोर पर दवा लेने उतरा, तभी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों को धर दबोचा।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

  1. अमृतपाल उर्फ पन्नू (30 वर्ष) पुत्र मिन्दर सिंह, निवासी ग्राम रोशनपुर, गूलरभोज (मुख्य आरोपी)
  2. गुरमीत सिंह उर्फ पारस (28 वर्ष) पुत्र मनजीत सिंह, निवासी ग्राम बेरिया दौलत, केलाखेड़ा
  3. प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर (32 वर्ष) पुत्र तेजा सिंह, निवासी मुंडिया कला बहादुरगंज बाजपुर, हाल निवासी पिरूमदारा
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में एक और गड़बड़ी का सनसनीखेज आरोप…….. हाईकोर्ट ने दिए यह निर्देश……….

बरामदगी-
01 अदद देशी पिस्टल 32 बोर मय 03 जिंदा कारतूस
(घटना में प्रयुक्त)

थार (UK18U-5002)

आपराधिक इतिहास-

1- अमृतपाल उर्फ पन्नू (मुख्य आरोपी) के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में हत्या के प्रयास में अभियोग पंजीकृत है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल और बेतालघाट की घटनाओं को लेकर सीएम धामी सख्त........ दिए यह निर्देश..….....

2- प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर के विरुद्ध थाना रामनगर में 02 अभियोग मारपीट व धोखाधड़ी के पंजीकृत हैं। शेष आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

गिरफ्तारी टीम-

  1. थानाध्यक्ष बेतालघाट उ0नि0 अनीश अहमद
  2. उ0नि0 फिरोज, साईबर सैल
  3. हे0का0 मंजीत, चोरगलिया
  4. का0 संदीप सिंह, रामनगर
  5. का0 संदीप दोसाद, रामनगर

👉 उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण में पूर्व में 14/08/2025 को ही 06 अभियुक्त गिरफ्तार कर 02 वाहन सीज किए जा चुके हैं।

SSP नैनीताल का संदेश

चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, शांति भंग करने या असामाजिक गतिविधियों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और भविष्य में भी ऐसे तत्वों के विरुद्ध कड़ी व सख़्त कार्यवाही जारी रहेगी।

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस

Ad Ad
To Top