उत्तराखण्ड

भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती पर कल 10 सितंबर को होंगे पूरे उत्तराखंड में विभिन्न कार्यक्रम……. विस्तृत खबर के साथ देखें…… वीडियो

लालकुआं। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 135 वीं जयंती कल 10 सितंबर को पूरे उत्तराखंड में धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।


उक्त जानकारी देते हुए भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत समिति के चीफ कोऑर्डिनेटर उत्तराखंड गोपाल सिंह रावत ने बताया कि पिछले 2 वर्ष कोविड कॉल होने के बाद इस बार शनिवार को पंत जयंती अत्यधिक धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। और पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी पंत जयंती पर क्षेत्र के कई विशिष्ट एवं गणमान्य अतिथियों के द्वारा उनकी प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। उन्होनें कहा खुशहाल भारत के लिए युवा पीढ़ी को महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी होगी। पंडित गोविंद बल्लभ पंत यूपी के पहले मुख्यमंत्री और देश के चौथे गृहमंत्री रहे। इसलिए समिति उनकी जयंती पर कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि पंत जयंती को लेकर पूरे उत्तराखंड में लोगों के भीतर भारी उत्साह बना हुआ है, क्योंकि आजादी से लेकर देश की बुनियादी समस्याओं को सुलझाने में पंडित गोविंद बल्लभ पंत के योगदान से पूरा देश आज भी उन्हें याद करता है।
फाइल फोटो- गोपाल सिंह रावत

To Top