उत्तराखण्ड

बड़ी खबर:- लालकुआं में घर के दुमंजिले की रेलिंग में खेलते हुवे बच्ची सड़क पर गिरी, गंभीर……

लालकुआं। दुमंजिले की रेलिंग से नीचे को लटक रही दो वर्ष की बच्ची सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसे पहले लालकुआं के एक क्लीनिक में दिखाया गया, वहां से हायर सेंटर को रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे वार्ड नंबर एक नई बस्ती में स्थित एक मकान के दुमंजिले की रेलिंग में 2 साल की मासूम बच्ची जुबिया जो कि नगर में बिछाई जा रही पेयजल लाइन डालने वाली कार्यदाई संस्था के कर्मचारी मुकम्मिल की बेटी है, अचानक रेलिंग से संतुलन बिगड़ जाने के चलते सड़क में गिर गई, बच्ची के गिरते ही एकत्र हुए आसपास के लोग एवं उसके पिता उसे नगर के निजी क्लीनिक में ले गए, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, बच्ची सड़क में सिर के बल गिर गई, जो कि उपचार करने के बाद भी काफी देर तक रो रही थी इसके बाद परिजन उसे हायर सेंटर ले जाने की तैयारी में जुट गए।
फोटो परिचय- छत से गिरी बच्ची को गोद में उठा हायर सेंटर ले जाने की तैयारी में उसके पिता

To Top