उत्तराखण्ड

बिन्दुखत्ता निवासी राज मिस्त्री ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या….. पुलिस जांच में जुटी

लालकुआं। यहां निकटवर्ती क्षेत्र विकास कालोनी घोड़ानाला में परिवारिक कलह के चलते गले में मफरल से फंदा लगाकर राजमिस्त्री द्वारा आत्महत्या कर ली गई है उक्त घटना से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने लोहे का दरवाजा तोड़कर उसे बचाने का प्रयास अवश्य किया, परंतु जब तक दरवाजा तोड़कर पुलिसकर्मियों ने उसे उतार अस्पताल पहुंचाया तब तक वह दम तोड़ चुका था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत विकास कालोनी घोड़ानाला बिन्दुखत्ता में रविवार की दोपहर परिवारिक कलह के चलते प्रेम सिंह पुत्र मंगल सिंह मूलनिवासी शक्ति फार्म उधम सिंह नगर मफलर का गले में फंदा लगाकर पंखे से लटक गया। सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में बंद लोहे के दरवाजे को मशीन की मदद से काटकर फंदे में लटके मिस्त्री को पंखे के कुंडे से नीचे उतारकर आनन फानन में 108 सेवा द्वारा हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रेम सिंह की मौत के बाद उसकी पत्नी ममता का रो रो कर बुरा हाल है उसके दो नन्हे-मुन्ने बच्चे भी हैं घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। प्रेम सिंह राजमिस्त्री का काम करता था।

यह भी पढ़ें 👉  चैंपियन और उमेश विवाद मामले में शासन प्रशासन हुआ सख्त……………. प्रणव गिरफ्तार……… विधायक भी लिए गए हिरासत में………. यह बोले एसएसपी हरिद्वार…………….. देखें एक्सक्लूसिव वीडियो……………..

इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा के अनुसार मिस्त्री के घर का लोहे का दरवाजा अंदर से बंद होने कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली वह स्वयं मौके पर पहुंचे, तुरंत गैस कटर का इंतजाम कर दरवाजा कटवा कर गंभीर हालत में प्रेम को उतारकर अस्पताल भिजवाया, लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहचते उसकी मौत हो गयी।

To Top