उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता के लाल ने लुधियाना में किया कमाल… मिल रही बधाइयां…

लालकुआं। कहते हैं पूत के पांव पालने में ही दिखाई देते हैं, ऐसे ही बिंदुखत्ता के प्रतिभावान बच्चे ने कला का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कामयाबी हासिल की है। लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में आयोजित 69वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स 2025 में बिंदुखत्ता के आदित्य जोशी ने जूडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
बिंदुखत्ता के घोड़ानाला निवासी नंदा बल्लभ जोशी के पुत्र आदित्य जोशी वर्तमान में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में जूडो का प्रशिक्षण ले रहे हैं। कड़े मुकाबलों के बीच आदित्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। आदित्य की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर टीम मैनेजर कपिल चावला, टीम कोच हयात सिंह नेगी व जया नौटियाल, नैनीताल जिला कोच दिनेश कुमार तथा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के कोच सोहन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने आदित्य को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

To Top