हल्द्वानी। बिंदुखत्ता से बेरीनाग जा रही एक कार सुबह तड़के करीब साढ़े चार बजे गरमपानी-भवाली-अल्मोड़ा एनएच पर रामगाढ़ के पास शिप्रा नदी में गिर गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया, जहां तीन की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है।
भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरी ।
जिसमें बिंदुखत्ता निवासी विक्की सिंह बोरा (38) कार से बिंदुखत्ता से बेरीनाग शादी समारोह में जा रहे थे । उनके साथ कार में पत्नी सीता देवी (32) , पुत्री मानसी, प्रियंका और पुत्र शिवराज सवार थे । इसी बीच कार से विक्की ने नियंत्रण खो दिया और कार शिप्रा में जा गिरी । चीख पुकार सुन ग्रामीणों ने खैरना पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकलवा कर सी एच सी गरमपानी पहुंचाया । जहाँ डॉक्टरों ने विक्की, सीता देवी और पुत्र शिवराज को हल्द्वानी रेफर कर दिया । पुत्री मानसी और प्रियंका को छुट्टी दे दी गयी.।
एसआई प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि परिवार मूल रूप से पिथौरागढ बेरीनाग का निवासी हैं।
