Uncategorized

मतगणना के प्रारंभिक रुझान पोस्टल बैलट पेपर में भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट ने मारी बाजी

बैलेट पेपर में
हरीश रावत-2659
मोहन सिंह बिष्ट-5372

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश की सबसे हॉट सीट लालकुआं सहित जनपद नैनीताल की सभी 6 विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजे” शुरू हो गए हैं जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलट खोले गए हैं इसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

लालकुआ विधानसभा सीट के नतीजे आएंगे सबसे पहले” लालकुआं से 13 प्रत्याशी हैं मैदान में” सभी प्रत्याशियों की बड़ी दिल की धड़कने” कौन होगा लालकुआ का किंग” जो फैसला कुछ ही घंटों बाद हो जाएगा।

मतगणना को लेकर प्रशासन ने की सभी तैयारियां कर ली है पूरी” मतगणना स्थल पर वोटो की गिनती बैलट पेपर के साथ शुरू हो चुकी है। बैलट पेपर के परिणामों में कांग्रेस के हरीश रावत2659 ने तथा भारतीय जनता पार्टी के मोहन बिष्ट के खाते में 5372वोट पड़े हैं। इसके बाद अब विधिवत ईवीएम वोटों की मतगणना शुरू हो गई है।

To Top