उत्तराखण्ड

भाजपा-कांग्रेस लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में विकास बाधित करने के लिए जिम्मेदार : बहादुर सिंह जंगी

भाकपा (माले) प्रत्याशी कामरेड बहादुर सिंह जंगी का सघन जनसंपर्क अभियान जारी है। संयुक्त वामपंथ समर्थित लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कामरेड जंगी ने गौलापार, सुल्ताननगरी, कुँवरपुर, बसंतपुर, रामबाग व बरेली रोड स्थित मोती नगर, बेरीपड़ाव, हल्दुचौड़ क्षेत्र में जनसम्पर्क किया । जन सम्पर्क के दौरान कामरेड बहादुर सिंह जंगी ने कहा कि, “उत्तराखंड राज्य बनाने के बाद भाजपा – कांग्रेस ने बारी बारी, पक्ष – विपक्ष की मित्रता से प्रदेश की जनता को विश्वास में लेकर विकास के नाम पर लूटने का काम किया है और जल, जंगल, जमीन से बेदखल कर पलायन की गति को और तेज किया है ।
उन्होंने कहा कि विधानसभा में लाये गये सभी जन विरोधी नीतियों को लागू करने में विपक्ष विरोध करने के बजाय मददगार साबित हुआ है
इसलिए आज जरूरत है भाजपा – कांग्रेस के मिलजुल कर आमजन को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कृषि से मरहूम करने की साजिश के खिलाफ लगातार सड़कों पर संघर्ष करने वालों को विधानसभा में चुनकर भेजने की ताकि जनता का वास्तविक प्रतिनिधित्व हो सके।” उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की लालकुआं विधानसभा क्षेत्र को लेकर की जा रही बड़ी बड़ी घोषणाओं को चुनावी स्टंट बताते हुए कहा कि, “जब वे मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने बेरोजगारी, विकास जैसे सवालों को पीछे छोड़कर केवल अपनी कुर्सी बचाने का काम किया और अब हवाई घोषणाओं से लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के वरिष्ठ समाजसेवी का हुआ निधन…………….. क्षेत्र में शोक की लहर……………. परिवार में मचा कोहराम…………………

किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि, “लालकुआं विधानसभा में लाल झण्डा लेकर जनमुद्दों पर हमेशा लड़ने वाले बहादुर सिंह जंगी से बेहतर कौन हो सकता है जो विधानसभा को जनसंघर्षों की आवाज से गूंजा कर सरकार को जनपक्षीय नीतियां बनाने को मजबूर कर दे।”

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसा:- रामनगर-रानीखेत मार्ग पर हुए सड़क हादसे में मरने वाले यात्रियों की संख्या हुई 36……….. सीएम ने की मृतक आश्रितों को चार-चार और घायलों को एक-एक लाख देने की घोषणा…………… इस अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश……………. पढ़ें सबसे लेटेस्ट अपडेट………….. देखें वीडियो................. यह बोले मुख्यमंत्री..............

जनसंपर्क अभियान में आनन्द सिंह नेगी, भुवन जोशी, पुष्कर दुबड़िया, विमला रौथाण, नैन सिंह कोरंगा, ललित मटियाली, हरीश भंडारी, आनंद सिंह दानू, निर्मला शाही, धीरज कुमार, डॉ कैलाश आदि शामिल रहे।

To Top