Uncategorized

गौला एवं नन्धोंर नदी में खनन कार्य करने वाले वाहनों की फिटनेस फीस में कटौती को लेकर उत्तराखंड के परिवहन सचिव से मिले यह भाजपा नेता

गौला एवं नन्धोंर नदी में खनन कार्य करने वाले वाहनों की फिटनेस फीस में की गई भारी बढ़ोत्तरी वापस लेने के लिए भाजपा नेता ने की परिवहन सचिव से भेंट और दिया वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र सिंह बिष्ट ने देहरादून जाकर परिवहन सचिव से भेंट करते हुए गौला एवं नन्धोंर नदी में खनन कार्य करने वाले वाहनों की फिटनेस फीस वर्तमान में विभाग द्वारा कई गुना कर दी गई है, जिसे अभिलंब पूर्ववत करने की मांग करते हुए परिवहन सचिव को ज्ञापन सौंपा, जिस पर उन्होंने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
देहरादून सचिवालय में जाकर उत्तराखंड परिवहन सचिव रंजीत सिन्हा से भेंट करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि गौला एवं नन्धौर नदी में वर्ष में केवल चार से पांच महीने ही खनन निकासी होती है। पूर्व में 15 वर्ष पुरानी गाड़ियों की फिटनेस फीस 14 सौ 40 रुपए ली जाती थी। अब इस फिटनेस की फीस को कई गुना बढ़ाकर 14 हजार 1 सौ 40 रुपये कर दिया गया है। जिसके कारण खनन कार्य करने वाले वाहन स्वामियों को भारी आर्थिक परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। वह इतनी अधिक फीस जमा करने में अक्षम हो रहे हैं। जिसके चलते कई निर्धन वर्ग के वाहन स्वामी जिनके पास रोजी-रोटी चलाने के लिए मात्र एक- एक खनन वाहन ही है, वह परिवहन विभाग की इस गलत नीति के चलते अपना वाहन बेचने को मजबूर हो रहे हैं।
भाजपा नेता बिष्ट ने कहा कि गौला एवं नन्धौर नदी में खनन सामग्री निकासी करने वाले 10 हजार वाहन स्वामियों की परेशानी पर गौर करते हुए फिटनेस फीस पूर्व की भांति 1440/- रुपए किया जाए ताकि वाहन स्वामियों को आर्थिक क्षति न हो। इस दौरान उन्होंने परिवहन सचिव रंजीत सिन्हा को ज्ञापन भी सौंपा, जिस पर उन्होंने अभिलंब सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
फोटो परिचय- परिवहन सचिव रंजीत सिन्हा को ज्ञापन देते भाजपा नेता देवेंद्र सिंह बिष्ट

To Top