हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए जिला प्रभारी खिलेंद्र चौधरी और सह जिला प्रभारी श्रीपाल राणा की सहमति से नैनीताल जनपद के कुल 23 भाजपा मंडल क्षेत्र के लिए तेज तर्रार नेताओं को मंडल प्रभारी मनोनीत किया है, साथ ही उनसे अपेक्षा की है कि वह अपने-अपने मंडलों में जाकर वहां के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ-साथ आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए उन्हें मजबूत करेंगे।





